परमेश्वर पर भरोसा करने के विषय में बाइबल के पद

19.02.2020

परमेश्वर पर भरोसा करना ही मनुष्य की सर्वोच्च प्रज्ञा है। परमेश्वर पर भरोसा करने के विषय में बाइबल के 16 पद जो आपकी किसी भी परेशानी और खतरे के समय परमेश्वर पर भरोसा करना सीखने मदद करते हैं और आपको आत्मविश्वास और सामर्थ प्रदान करते हैं।

भजन संहिता 28:7

यहोवा मेरा बल और मेरी ढाल है; उस पर भरोसा रखने से मेरे मन को सहायता मिली है; इसलिये मेरा हृदय प्रफुल्‍लित है; और मैं गीत गाकर उसका धन्यवाद करूँगा।

भजन संहिता 32:10

दुष्‍ट को तो बहुत पीड़ा होगी; परन्तु जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह करुणा से घिरा रहेगा।

भजन संहिता 37:3

यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर; देश में बसा रह, और सच्‍चाई में मन लगाए रह।

भजन संहिता 37:5

अपने मार्ग की चिन्ता यहोवा पर छोड़; और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा।

भजन संहिता 37:7

यहोवा के सामने चुपचाप रह, और धीरज से उसकी प्रतीक्षा कर; उस मनुष्य के कारण न कुढ़, जिसके काम सफल होते हैं, और वह बुरी युक्‍तियों को निकालता है!

भजन संहिता 52:8

परन्तु मैं तो परमेश्‍वर के भवन में हरे जैतून के वृक्ष के समान हूँ। मैं ने परमेश्‍वर की करुणा पर सदा सर्वदा के लिये भरोसा रखा है।

भजन संहिता 118:8

यहोवा की शरण लेनी, मनुष्य पर भरोसा रखने से उत्तम है।

अय्यूब 4:6

क्या परमेश्‍वर का भय ही तेरा आसरा नहीं? और क्या तेरा चालचलन जो खरा है तेरी आशा नहीं?

अय्यूब 24:23

वह उन्हें ऐसे बेखटके कर देता है, कि वे सम्भले रहते हैं; और उसकी कृपादृष्‍टि उनकी चाल पर लगी रहती है।

नीतिवचन 3:5

तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन् सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना।

नीतिवचन 3:26

क्योंकि यहोवा तुझे सहारा दिया करेगा, और तेरे पाँव को फन्दे में फँसने न देगा।

नीतिवचन 14:26

यहोवा के भय माननेवाले को दृढ़ भरोसा होता है, और उसके पुत्रों को शरणस्थान मिलता है।

नीतिवचन 16:20

जो वचन पर मन लगाता, वह कल्याण पाता है, और जो यहोवा पर भरोसा रखता, वह धन्य होता है।

नीतिवचन 28:25

लालची मनुष्य झगड़ा मचाता है, और जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह हृष्‍टपुष्‍ट हो जाता है।

नीतिवचन 29:25

मनुष्य का भय खाना फन्दा हो जाता है, परन्तु जो यहोवा पर भरोसा रखता है उसका स्थान ऊँचा किया जाएगा।

जकर्याह 4:6

तब उसने मुझे उत्तर देकर कहा, "जरुब्बाबेल के लिये यहोवा का यह वचन है: न तो बल से, और न शक्‍ति से, परन्तु मेरे आत्मा के द्वारा होगा, मुझ सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।"

स्रोत: यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए

और पढ़ें: 

पवित्र बाइबिल हिंदी में | आपकी आस्था को मजबूत करना | पढ़ने के बेहद योग्य


एक दिन सबेरे-सबेरे, जब मैं अपने आध्यात्मिक भक्ति में लगी हुई थी, तो मैंने बाइबिल में लिखी इन बातों को देखा: "उस समय यीशु सब्त के दिन खेतों में से होकर जा रहा था, और उसके चेलों को भूख लगी तो वे बालें तोड़-तोड़कर खाने लगे। फरीसियों ने यह देखकर उससे कहा, 'देख, तेरे चेले वह काम कर रहे हैं, जो सब्त के दिन करना उचित नहीं।' उसने उनसे कहा, ......

न्याय का कार्य परमेश्वर का स्वयं का कार्य है, इसलिए स्वाभाविक रूप से इसे परमेश्वर के द्वारा किया जाना चाहिए; उसकी जगह इसे मनुष्य द्वारा नहीं किया जा सकता है। क्योंकि सत्य के माध्यम से मानवजाति को जीतना न्याय है, इसलिए यह निर्विवाद है कि तब भी परमेश्वर मनुष्यों के बीच इस कार्य को करने के लिए देहधारी छवि के...

संपादक की टिप्पणी: जब अंत के दिनों में प्रभु यीशु के लौटने के तरीके की बात आती है, तो अधिकांश प्रभु के विश्वासी भाई-बहनों का मानना है कि प्रभु यीशु खुले तौर पर एक सफेद बादल पर सवार होकर हमारे सामने आएंगे। लेकिन कुछ भाई-बहन इसे लेकर उलझन में हैं क्योंकि बाइबल में यह भविष्यवाणी भी की गई...

"यीशु ने उससे कहा, 'मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूँ; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुँच सकता। यदि तुम ने मुझे जाना होता, तो मेरे पिता को भी जानते; और अब उसे जानते हो, और उसे देखा भी है'" (यूहन्ना 14:6-7)।

The Bible verses found in the website are from Hindi OV: and all the copyright of the Bible verses belong to Bible Society India. With due legal permission, they are used in this production.Log in
Creado con Webnode
¡Crea tu página web gratis! Esta página web fue creada con Webnode. Crea tu propia web gratis hoy mismo! Comenzar