भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है परमेश्वर द्वारा उद्धार की
बाइबल वचन फोटो - मत्ती 7:21
प्रभु यीशु ने कहा था, "जो मुझसे, 'हे प्रभु, हे प्रभु' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)।

स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करना प्रत्येक ईसाई की इच्छा है, लेकिन स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के लिए किन शर्तों को पूरा किया जाना चाहिए? बहुत से लोग सोचते हैं कि जब तक वे प्रभु के नाम को धारण करते हैं, प्रभु के लिए काम करते और अपने आप को बलिदान करते हैं, उन्हें स्वर्ग के राज्य में लाया जा सकता है। मैंने भी ऐसा सोचा था, लेकिन बाद में मैंने एक अंश ऑनलाइन पढ़ा: "प्रभु में बहुत से विश्वासी वही मानते हैं जैसे आप सोचते हैं: 'जब तक मैं कड़ी मेहनत करता हूं और प्रभु के लिए सलीब को उठाता हूं, कुछ अच्छे व्यवहारों का प्रदर्शन करता हूं और अच्छी तरह से गवाही देता हूं, मैं प्रभु के लौटने का इंतजार करने और स्वर्ग के राज्य में उठाए जाने के योग्य हो जाऊंगा।' मनुष्य इसे पूरी तरह से उचित मानते हैं, लेकिन क्या यह भगवान की इच्छा है? क्या उनके शब्द यह कहते हैं? यदि नहीं, तो मनुष्य की यह सोच निश्चित रूप से मानवीय धारणाओं और कल्पनाओं से आती है। यह सोचकर कि जब फरीसी सभाओं में लोगों को धर्मग्रंथों के बारे में अक्सर समझाते थे, तो वे कानूनों, नियमों और आज्ञाओं का सख्ती से पालन करते दिखाई देते थे, और दूसरों की नज़र में वे बहुत पवित्र थे और अपने व्यवहार में समझ रखते थे। लेकिन उन्होंने फिर पागलों की तरह प्रभु यीशु की निंदा और विरोध क्यों किया? यह साबित करता है कि लोग प्रभु के लिए कड़ी मेहनत कर सकते हैं और बाहर से अच्छी तरह से व्यवहार कर सकते है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अपने दिल में भगवान का पालन करते हैं और प्यार करते हैं। बाहरी पवित्रता एक ऐसे हृदय का प्रतिनिधित्व नहीं करती है जो ईश्वर की महिमा और श्रद्धा करता है। लोग अक्सर दूसरों को बाइबल समझा सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे भगवान के शब्दों को व्यवहार में लाने या भगवान के तरीके का पालन करने में सक्षम हैं।" तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी राय यीशु मसीह के बजाय पोलूस के शब्दों पर आधारित थी। यीशु मसीह ने कभी नहीं कहा कि कोई परिश्रम करके स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकता है। इसके बजाय, उन्होंने कहा, "जो मुझसे, 'हे प्रभु, हे प्रभु' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)। स्वर्गीय पिता की इच्छा के अनुसार चलकर हम परमेश्वर के वचनो का पालन करते है ,परमेश्वर की आज्ञाओं और परमेश्वर के निर्देशों का पालन करते है एै सा भगवान कहते हैं, "तुम अपना हृदय और शरीर और अपना समस्त वास्तविक प्यार परमेश्वर को समर्पित कर सकते हो, उसके सामने रख सकते हो, उसके प्रति पूरी तरह से आज्ञाकारी हो सकते हो, और उसकी इच्छा के प्रति पूर्णतः विचारशील हो सकते हो। शरीर के लिए नहीं, परिवार के लिए नहीं, और अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं के लिए नहीं, बल्कि परमेश्वर के परिवार के हित के लिए। तुम परमेश्वर के वचन को हर चीज में सिद्धांत के रूप में, नींव के रूप में ले सकते हो। इस तरह, तुम्हारे इरादे और तुम्हारे दृष्टिकोण सब सही जगह पर होंगे, और तुम ऐसे व्यक्ति होओगे जो परमेश्वर के सामने उसकी प्रशंसा प्राप्त करता है। जिन लोगों को परमेश्वर पसंद करता है ये वे लोग हैं जो पूर्णतः उसकी ओर हैं, वे लोग हैं जो उसके प्रति समर्पित हैं तथा किसी अन्य के प्रति नहीं।"
स्रोत: यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए
ज़्यादा जानने के लिए अभी पढ़ें।
बाइबल वचन फोटो खण्ड, उत्तम छवियों पर दिखाए गए बाइबल के उत्कृष्ट पदों का संग्रह हैI आप इन्हें अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
Hindi Bible Study - Q&A About the Truth - A Must-Read for Christians
अभी देखें:
Hindi Gospel Movie अंश 3 : "प्रतीक्षारत" - केवल वे ही लोग स्वर्ग के साम्राज्य में प्रवेश करने योग्य हैं जो परमेश्वर की इच्छा का पालन करेंगे।
"मन फिराओ क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आया है" (मत्ती 4:17)।
Hindi Christian film अंश 4 : "कितनी सुंदर वाणी" - क्या हमारे पापों की क्षमा सचमुच स्वर्ग के राज्य का टिकट है?
Hindi Gospel Movie | भक्ति का भेद | How Will Jesus Christ Come Back? (Hindi Dubbed)
प्रकाशितवाक्य 1
1यीशु मसीह का प्रकाशितवाक्य, जो उसे परमेश्वर ने इसलिए दिया कि अपने दासों को वे बातें, जिनका शीघ्र होना अवश्य है, दिखाए: और उसने अपने स्वर्गदूत को भेजकर उसके द्वारा अपने दास यूहन्ना को बताया, (प्रका. 22:6)
परमेश्वर हव्वा को बनाता है
उत्पत्ति 2:18-20 फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, "आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊँगा जो उस से मेल खाए।" और यहोवा परमेश्वर भूमि में से सब जाति के बनैले पशुओं, और आकाश के सब भाँति के पक्षियों को रचकर आदम के पास ले आया कि देखे कि वह उनका क्या क्या नाम रखता है;...
बाइबल वचन फोटो - मत्ती 7:21
प्रभु यीशु ने कहा था, "जो मुझसे, 'हे प्रभु, हे प्रभु' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)।
मसीह के वचन। उद्धारकर्त्ता पहले ही एक "सफेद बादल" पर सवार होकर वापस आ चुका है
कई हज़ार सालों से, मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता के आगमन को देखने में सक्षम होने की लालसा की है। मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता यीशु को देखने की इच्छा की है जब वह एक सफेद बादल पर सवार होकर स्वयं उन लोगों के बीच उतरता है...