भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है परमेश्वर द्वारा उद्धार की
Hindi Christian Song | प्रभु हर युग में नए कार्य करते हैं | God's Work Is Always New and Never Old
Hindi Christian Song | प्रभु हर युग में नए कार्य करते हैं | God's Work Is Always New and Never Old
प्रभु की प्रज्ञा नहीं बदलती, प्रभु का विस्मय नहीं बदलता,
उनकी धार्मिकता नहीं बदलती, उनका वैभव नहीं बदलता,
प्रभु का सत्व नहीं बदलता,
उनमें जो है और वे जो हैं कभी ना बदलेगा। और उनक कार्य अग्रसर है और गहराता जा रहा
प्रभु हैं सदा नए, कभी न पुराने,
नया नाम, नया काम हर युग में; नया संकल्प, नया स्वभाव।
मानव देख सका ना यह स्वभाव,
तो प्रभु अब भी होते सलीब पर और उन्हीं से सीमांकित!
प्रभु की प्रज्ञा नहीं बदलती, प्रभु का विस्मय नहीं बदलता,
उनकी धार्मिकता नहीं बदलती, उनका वैभव नहीं बदलता,
प्रभु का सत्व नहीं बदलता,
उनमें जो है और वे जो हैं कभी ना बदलेगा। प्रभु का कार्य नया, कभी न पुराना, पर वे कभी ना हैं बदलते।
कर नहीं सकते बखान आप जड़ भाषा में ६००० वर्षों के कार्य प्रभु के।
प्रभु ना सरल जैसा तू समझे, काम चलता है उनका युग-युग से।
नाम उनका हुआ जेहोवा से जीसस।
देखो काम उनका कितना बदला युगों में!
प्रभु की प्रज्ञा नहीं बदलती, प्रभु का विस्मय नहीं बदलता,
उनकी धार्मिकता नहीं बदलती, उनका वैभव नहीं बदलता,
प्रभु का सत्व नहीं बदलता,
उनमें जो है और वे जो हैं कभी ना बदलेगा। इतिहास अग्रसर है आगे ही आगे।
प्रभु के काम अग्रसर हैं समापन की ओर,
छ: हज़ार वर्षों की योजना के।
पर हैं अभी और नए काम करने, हर दिन और हर साल।
नयी राहें, नये ज़माने, नयी चीज़ें, और बड़े काम।
प्रभु नहीं रुके पुरानी राहों में; नए काम, अविरत, सदा ही चलते।
प्रभु की प्रज्ञा नहीं बदलती, प्रभु का विस्मय नहीं बदलता,
उनकी धार्मिकता नहीं बदलती, उनका वैभव नहीं बदलता,
प्रभु का सत्व नहीं बदलता,
उनमें जो है और वे जो हैं कभी ना बदलेगा। सदा सर्वदा! (नया काम!)
चलता है! (नया काम!)
अग्रसर है! (नया काम!)
हर युग में!
प्रभु करते हैं अपना नया काम!
"वचन देह में प्रकट होता है" से
आपके लिए अनुशंसित:
Hindi Gospel Song - God Has Returned - Joyful News for Christians
परमेश्वर के कार्य के तीन चरणों को जानना ही परमेश्वर को जानने का मार्ग है (अंश I)
Hindi Christian Song | परमेश्वर खोज रहा है उन्हें जो हैं प्यासे उसके प्रकटन के लिए
Hindi Christian Song | मसीह का सारतत्व है परमेश्वर | Christ Is the Truth, the Way, and the Life
Hindi Christian Song | मसीह का सारतत्व है परमेश्वर | Christ Is the Truth, the Way, and the Life
अपने हृदय को परमेश्वर के आगे शांत करने के तरीके | Hindi Christian Worship Song
भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है परमेश्वर द्वारा उद्धार की
"मन फिराओ क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आया है" (मत्ती 4:17)।
Hindi Christian film अंश 4 : "कितनी सुंदर वाणी" - क्या हमारे पापों की क्षमा सचमुच स्वर्ग के राज्य का टिकट है?
Hindi Gospel Movie | भक्ति का भेद | How Will Jesus Christ Come Back? (Hindi Dubbed)
प्रकाशितवाक्य 1
1यीशु मसीह का प्रकाशितवाक्य, जो उसे परमेश्वर ने इसलिए दिया कि अपने दासों को वे बातें, जिनका शीघ्र होना अवश्य है, दिखाए: और उसने अपने स्वर्गदूत को भेजकर उसके द्वारा अपने दास यूहन्ना को बताया, (प्रका. 22:6)
परमेश्वर हव्वा को बनाता है
उत्पत्ति 2:18-20 फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, "आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊँगा जो उस से मेल खाए।" और यहोवा परमेश्वर भूमि में से सब जाति के बनैले पशुओं, और आकाश के सब भाँति के पक्षियों को रचकर आदम के पास ले आया कि देखे कि वह उनका क्या क्या नाम रखता है;...
बाइबल वचन फोटो - मत्ती 7:21
प्रभु यीशु ने कहा था, "जो मुझसे, 'हे प्रभु, हे प्रभु' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)।
मसीह के वचन। उद्धारकर्त्ता पहले ही एक "सफेद बादल" पर सवार होकर वापस आ चुका है
कई हज़ार सालों से, मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता के आगमन को देखने में सक्षम होने की लालसा की है। मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता यीशु को देखने की इच्छा की है जब वह एक सफेद बादल पर सवार होकर स्वयं उन लोगों के बीच उतरता है...