भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है परमेश्वर द्वारा उद्धार की
hindi christian song | सबसे असल है परमेश्वर का प्रेम
hindi christian song | सबसे असल है परमेश्वर का प्रेम
ईश्वर के तुम सब में जीत के कार्य, ये कितना महान उद्धार है।
तुम में से हर एक शख़्स, भरा है पाप और अनैतिकता से।
अब तुम हुए रूबरू ईश्वर से, वो ताड़ना देता है और न्याय करता है।
तुम पाते हो उसका महान उद्धार, तुम पाते हो उसका महानतम प्यार।
ईश्वर जो भी करता है वो प्यार है। तुम्हारे पापों का न्याय करता है।
ताकि परखो तुम खुद को। ताकि तुम्हें प्राप्त हो उद्धार।
ईश्वर जो भी करता है वो प्यार है। तुम्हारे पापों का न्याय करता है।
ताकि परखो तुम खुद को। ताकि तुम्हें प्राप्त हो उद्धार।
ईश्वर नहीं चाहता कि वो नष्ट करे मानवजाति
को जिसे बनाया उसने अपने हाथों से।
वो बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है,
तुम्हारे बीच में वह बोलता और काम करता है।
ईश्वर जो भी करता है वो प्यार है। तुम्हारे पापों का न्याय करता है।
ताकि परखो तुम खुद को। ताकि तुम्हें प्राप्त हो उद्धार।
ईश्वर तुमसे नफरत नहीं करता है, उसका प्यार निश्चित ही है सबसे सच्चा।
वो जांचता है क्योंकि मानव नाफ़रमानी करता है,
ये बचाने की केवल एक ही राह है।
क्योंकि तुम नहीं जानते कि कैसे जीना है,
और तुम जीते हो ऐसी जगह में, मैली और पाप से भरी,
उसे न्याय करना ही होगा तुम्हें बचाने को।
ईश्वर नहीं चाहता कि तुम नीचे गिरो, ना जीओ इस मैली जगह में।
शैतान द्वारा कुचले या नर्क में गिर जाओ।
मानव को बचाने के लिए है ईश्वर की जीत।
ईश्वर जो भी करता है वो प्यार है। तुम्हारे पापों का न्याय करता है।
ताकि परखो तुम खुद को। ताकि तुम्हें प्राप्त हो उद्धार।
ईश्वर जो भी करता है वो प्यार है। तुम्हारे पापों का न्याय करता है।
ताकि परखो तुम खुद को। ताकि तुम्हें प्राप्त हो उद्धार।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
Jesus Songs in Hindi - New Worship Songs - God's Love Is Infinite
These beautiful songs convey God's selfless love and His concern for us.
Listen to these songs and sense God's everlasting salvation.
ईसाई भजन खण्ड, आपके साथ ईसाई आराधना भजन वीडियो, स्तुति भजन वीडियो साथ और भी बहुत कुछ साझा करता हैI आइये हम सब मिलकर सच्चे हृदय से परमेश्वर की स्तुति करें!
"मन फिराओ क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आया है" (मत्ती 4:17)।
Hindi Christian film अंश 4 : "कितनी सुंदर वाणी" - क्या हमारे पापों की क्षमा सचमुच स्वर्ग के राज्य का टिकट है?
Hindi Gospel Movie | भक्ति का भेद | How Will Jesus Christ Come Back? (Hindi Dubbed)
प्रकाशितवाक्य 1
1यीशु मसीह का प्रकाशितवाक्य, जो उसे परमेश्वर ने इसलिए दिया कि अपने दासों को वे बातें, जिनका शीघ्र होना अवश्य है, दिखाए: और उसने अपने स्वर्गदूत को भेजकर उसके द्वारा अपने दास यूहन्ना को बताया, (प्रका. 22:6)
परमेश्वर हव्वा को बनाता है
उत्पत्ति 2:18-20 फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, "आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊँगा जो उस से मेल खाए।" और यहोवा परमेश्वर भूमि में से सब जाति के बनैले पशुओं, और आकाश के सब भाँति के पक्षियों को रचकर आदम के पास ले आया कि देखे कि वह उनका क्या क्या नाम रखता है;...
बाइबल वचन फोटो - मत्ती 7:21
प्रभु यीशु ने कहा था, "जो मुझसे, 'हे प्रभु, हे प्रभु' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)।
मसीह के वचन। उद्धारकर्त्ता पहले ही एक "सफेद बादल" पर सवार होकर वापस आ चुका है
कई हज़ार सालों से, मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता के आगमन को देखने में सक्षम होने की लालसा की है। मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता यीशु को देखने की इच्छा की है जब वह एक सफेद बादल पर सवार होकर स्वयं उन लोगों के बीच उतरता है...