Hindi Christian Music Video | Face to Face With God | "आते रहो अक्सर परमेश्वर के सामने तुम"

02.03.2020

जब कभी पास हो समय तुम्हारे, बैठो ख़ामोशी से परमेश्वर के सामने तुम।

वचन पढ़ो उनका, सत्य जानो उनके, सुधारो अपने अतिक्रमण तुम।

इम्तहान आते हैं, सामना करो उनका,

जानो परमेश्वर की इच्छा को, पाओगे शक्ति तुम।

बताओ उन्हें क्या हैं ख़ामियाँ तुम्हारी, उनके सत्य को बांटो सदा तुम।

गर्वित होगी आत्मा तुम्हारी, करोगे जब उनकी आराधना तुम।

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के, और विरोध न करो उनका तुम।

चोट पहुंचती है उन्हें, जब करते हो देह की चिंता तुम।

वचन पढ़ो उनका, सत्य को उनके समझो तुम।

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के,

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के।

इसलिये जियो पुनीत बने इंसान की तरह तुम!

कोई भी इम्तहान या न्याय आये, करेंगे काम उनकी तृप्ति के लिए हम।

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के तुम।

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के, जियो उनके सत्य के अनुसार तुम।

हद पार कर जाएं भले ही,

प्रयास करना चाहिये कि परमेश्वर को प्रेम करें हमें।

अगर हम प्रेम करेंगे उन्हें, तो यकीनन उनकी स्वीकृति मिलेगी हमें।

करना चाहिए सत्य का अनुसरण हमें,

देनी चाहिए परमेश्वर की गवाही हमें।

यही है फ़र्ज़ हमारा जिसे निभाना चाहिए हमें।

गर्वित होगी आत्मा तुम्हारी, करोगे जब उनकी आराधना तुम।

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के, और विरोध न करो उनका तुम।

चोट पहुंचती है उन्हें, जब करते हो देह की चिंता तुम।

वचन पढ़ो उनका, सत्य को उनके समझो तुम।

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के, आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के।

इसलिये जियो पुनीत बने इंसान की तरह तुम!

कोई भी इम्तहान या न्याय आये, करेंगे काम उनकी तृप्ति के लिए हम।

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के तुम।

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के, जियो उनके सत्य के अनुसार तुम।

इसलिये जियो पुनीत बने इंसान की तरह तुम!

कोई भी इम्तहान या न्याय आये, करेंगे काम उनकी तृप्ति के लिए हम।

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के तुम।

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के, जियो उनके सत्य के अनुसार तुम,

जियो उनके सत्य के अनुसार तुम, जियो उनके सत्य के अनुसार तुम।

आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के, जियो उनके सत्य के अनुसार तुम।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

आपके लिए अनुशंसित:

आत्मिक जीवन : ईश्वर के करीब कैसे कैसे आए?

इससे हमें पवित्र आत्मा के काम को फिर से हासिल करने और परमेश्वर के करीब आने में मदद मिलेगी। 

ईसाई प्रार्थना का क्या महत्व है? हम अपनी प्रार्थनाएँ कैसे करें जिससे कि परमेश्वर उन्हें सुन सके? इस खण्ड में मौजूद संसाधनों के माध्यम से आप परमेश्वर के साथ एक करीबी रिश्ता बनाने में सक्षम होंगेI


सर्वाधिक देखा गया

हाल के पोस्ट

Hindi Christian film अंश 4 : "कितनी सुंदर वाणी" - क्‍या हमारे पापों की क्षमा सचमुच स्‍वर्ग के राज्‍य का टिकट है?

Sé el primero en leer nuestras novedades

Título

Haz clic aquí y empieza a escribir. Et quasi architecto beatae vitae dicta sunt explicabo nemo enim ipsam voluptatem quia voluptas sit aspernatur aut odit aut fugit sed quia consequuntur magni dolores eos.

The Bible verses found in the website are from Hindi OV: and all the copyright of the Bible verses belong to Bible Society India. With due legal permission, they are used in this production.Log in
Creado con Webnode
¡Crea tu página web gratis! Esta página web fue creada con Webnode. Crea tu propia web gratis hoy mismo! Comenzar