अंत के समय में प्रभु कैसे आएगा इस बारे में बात करते हुए, कई भाई बहन बाइबल का उद्धरण देंगे: "और मनुष्य के पुत्र को बड़ी सामर्थ्य और ऐश्वर्य के साथ आकाश के बादलों पर आते देखेंगे" (मत्ती 24:30), और विश्वास करते हैं कि वह बादलों में आएगा अपने पुनर्जीवन के आध्यात्मिक शरीर में पूर्ण आभा के साथ। लेकिन अभी...
बाइबल की भविष्यवाणियाँ—धार्मिक विश्व की तबाही

"परमेश्वर यहोवा की यह वाणी है, 'देखो, ऐसे दिन आते हैं, जब मैं इस देश में अकाल करूँगा; उसमें न तो अन्न की भूख और न पानी की प्यास होगी, परन्तु यहोवा के वचनों के सुनने ही की भूख प्यास होगी'" (आमोस 8:11)।
"और जब कटनी के तीन महीने रह गए, तब मैंने तुम्हारे लिये वर्षा न की; मैंने एक नगर में जल बरसाकर दूसरे में न बरसाया; एक खेत में जल बरसा, और दूसरा खेत जिसमें न बरसा; वह सूख गया। इसलिए दो तीन नगरों के लोग पानी पीने को मारे-मारे फिरते हुए एक ही नगर में आए, परन्तु तृप्त न हुए; तो भी तुम मेरी ओर न फिरे,' यहोवा की यही वाणी है" (आमोस 4:7-8)।
"और अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठण्डा हो जाएगा" (मत्ती 24:12)।
दो हजार साल पहले, जब प्रभु यीशु अपना काम करने के लिए आया था, एक पवित्र मंदिर जहाँ यहोवा की महिमा प्रज्ज्वलित हुई, अकाल से पीड़ित हो गया और चोरों की गुफा बन गयाI आज, धार्मिक दुनिया उजाड़ हो गई है, धर्म खत्म हो गया है और विश्वासियों को जीवन के पानी की आपूर्ति प्राप्त करने में असमर्थ रहा है, अपना विश्वास और प्यार खो दिया है, और एक नकारात्मक और कमजोर स्थिति में रहता है। ऐसा क्यों है? इसके पीछे परमेश्वर की इच्छा क्या है? हम पवित्र आत्मा के कार्य के साथ चर्च को कैसे पा सकते हैं? निम्नलिखित संबंधित बातें।आपको उत्तर बताएगी।
स्रोत: यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए
बाइबल की भविष्यवाणी खण्ड, प्रभु की वापसी की भविष्यवाणियों-छुपी हुई भविष्यवाणियों, अंत के दिनों के न्याय की भविष्यवाणियों के साथ और भी बहुत कुछ उपलब्ध कराता है, और उन भविष्यवाणियों के पीछे के वास्तविक अर्थ की व्याख्या करता हैI
अब हम अंत के दिनों के आखिर समय में हैं, और ऐसे कई भाई-बहन हैं, जो प्रभु में ईमानदारी से विश्वास करते हैं और उनकी वापसी का इंतजार करते हैं। वे निश्चित रूप से इस प्रश्न पर विचार कर रहे होंगे: प्रकाशितवाक्य के अध्याय 22 पदसंख्या 12 में, यीशु मसीह ने भविष्यवाणी की है, "देख, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ।...
"क्योंकि जैसे बिजली पूर्व से निकलकर पश्चिम तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य के पुत्र का भी आना होगा" (मत्ती 24:27)।
बाइबल में लिखा है: "पर पहले यह जान लो कि पवित्रशास्त्र की कोई भी भविष्यद्वाणी किसी के अपने ही विचारधारा के आधार पर पूर्ण नहीं होती, क्योंकि कोई भी भविष्यद्वाणी मनुष्य की इच्छा से कभी नहीं हुई, पर भक्त जन पवित्र आत्मा के द्वारा उभारे जाकर परमेश्वर की ओर से बोलते थे" (2 पतरस 1:20-21)। "वैसे ही उसने अपनी सब...
भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है परमेश्वर द्वारा उद्धार की
"मन फिराओ क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आया है" (मत्ती 4:17)।
Hindi Christian film अंश 4 : "कितनी सुंदर वाणी" - क्या हमारे पापों की क्षमा सचमुच स्वर्ग के राज्य का टिकट है?
Hindi Gospel Movie | भक्ति का भेद | How Will Jesus Christ Come Back? (Hindi Dubbed)